सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को दबोचकर उनके पास से 3120 नशीले कैप्सूल (Spasmore) बरामद किए हैं।
पांवटा साहिब।
पुलिस टीम मादक पदार्थों और जुए से संबंधित सूचनाएं एकत्र करने के लिए इलाके में गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि अशोक पुत्र अंतु राम और सन्नी सैनी पुत्र बल्लू राम, दोनों निवासी गांव रूहाल्की, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), बाइक UP11CR-4563 Hero Splendor+ पर बहराल से माजरा की तरफ आ रहे हैं। सूचना विश्वसनीय मानी गई और पुलिस ने तत्काल नाका लगाकर मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया।
घबराकर भागने की कोशिश, पुलिस ने मौके पर पकड़ा
टीम ने हाथ देकर बाइक रुकवाने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने का प्रयास किया। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि बाइक चला रहा युवक अशोक कुमार था और पीछे बैठा सन्नी सैनी अपने कंधे पर काला बैग लटकाए हुए था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैग से मिली भारी मात्रा में नशीली दवाएं
जांच के दौरान बैग से 13 गत्ते के डिब्बे बरामद हुए, जिनमें प्रत्येक में 10 स्ट्रिप्स और हर स्ट्रिप में 24 कैप्सूल मौजूद थे। कुल 3120 नशीले कैप्सूल (Spasmore) पाए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी रिमांड पर, पुलिस जाँच जारी
पुलिस ने अदालत से दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त कर लिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध कारोबार में इनके साथ और कौन लोग शामिल हैं। सिरमौर पुलिस ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




