पांवटा साहिब
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की दबिश, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
गश्त के दौरान मिली बड़ी सफलता
पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने एएसआई दिनेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान एक अहम कार्रवाई करते हुए 16 लीटर अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई 26 मई को गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
किशनपुरा निवासी के घर से मिली शराब
पुलिस टीम ने किशनपुरा गांव, डाकघर जामनीवाला निवासी अच्छर कुमार पुत्र गीता राम के रिहायशी मकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान मौके से 16 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत अच्छर कुमार को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पूछताछ और कार्रवाई जारी
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह अवैध शराब कहां से लाता था और किसे बेचता था। मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।
एसपी ने जताई सख्ती, जनता से मांगा सहयोग
एसपी सिरमौर निश्चल सिंह नेगी ने कहा कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





