HNN/ पांवटा
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह से रौंद डाला जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया और शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान सुल्तान मोहम्मद 44 वर्ष पुत्र यामिन अली निवासी गांव क्यारदा डा. मिश्रवाला के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बीती देर रात तिरुपति मेडिकेयर फैक्ट्री में कार्यरत सुल्तान मोहम्मद बाइक (HP17C-6564) पर सवार होकर पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मालवा कोटन फैक्ट्री की तरफ पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को उपचार के लिए पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group