नौहराधार, हरिपुरधार व गत्ताधार के साथ लगती दर्जन भर पंचायतों में आधा फुट तक हिमपात
HNN/संगड़ाह
जिला सिरमौर के नागरिक उपमंडल संगड़ाह की 3 दर्जन पंचायतों में आज साल का पहला हिमपात होते ही इलाके के दिन भर बिजली गुल रही। नागरिक उपमंडल संगड़ाह की दिउड़ी-खड़ाह, गेहल, डसाकना, सांगना, सताहन, भलौना, नौहराधार, देवना, चोकर व सैंज सहित दर्जन भर के करीब पंचायतों में सुबह 7 बजे के बाद सायं करीब 3 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद भी जहां अघोषित पावर कट लगते रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तो वहीं दो दर्जन पंचायतों में करीब 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प है। बिजली न होने से जहां सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप्प रहा, जिससे अस्पताल में मरीजों को भी परेशानी हुई। पंचायत समिति संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष मेलाराम शर्मा व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि सुक्खू सरकार द्वारा संगड़ाह में विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता व क्षेत्र के 2 सहायक अभियंता कार्यालय बंद किए जाने के बाद से यहां आए दिन घंटों अघोषित पावर कट लग रहे हैं।
साल भर से संगड़ाह-चाढ़ना 33केवी लाइन की मुरम्मत नहीं करवाए जाने व संगड़ाह के कनिष्ठ अभियंता को नियमों की अनदेखी कर 26 किलोमीटर दूर ददाहू में रखे जाने से समस्या गंभीर हुई है। कनिष्ठ अभियंता विपिन शर्मा के अनुसार विभाग अथवा एसडीओ द्वारा संगड़ाह के लिए कम्प्यूटर व इंटरनेट कनेक्शन स्वीकृत न किए जाने के चलते वह ददाहू में रह रहे हैं।
सहायक ददाहू कोमल शर्मा ने कहा कि मौसम खराब होने से बिजली गुल रही और संगड़ाह में कार्यरत जेई को विभागीय कार्य से नाहन भेजा है। लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता संगड़ाह राकेश खंडूजा ने बताया कि, हरिपुरधार-कुपवी सड़क से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है और अन्य कोई रोड अब तक बंद नहीं हुआ है। बर्फबारी के बाद पड़ोसी राज्यों के पर्यटकों के वाहन भी क्षेत्र में पंहुच रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group