HNN / बद्दी
पशु पालन विभाग द्वारा पशु औषधालय लेही में एक दिवसीय बांझपन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में करीबन 45 पशुओं की जांच व उपचार किया गया। वहीं, पशुपालकों को खनिज मिश्रण, पेट के कीड़ों व अन्य पशु रोगों की दवाइयां भी वितरित की गई।
शिविर की अध्यक्षता सहायक निदेशक परियोजना डॉ. मंदीप कुमार ने की, जबकि पशुओं की जांच पशु चिकित्सालय सोलन से डॉक्टर संदीप ठाकुर व डॉक्टर मनोज कौशिक ने की। जानकारी देते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सक नालागढ़ डॉक्टर भारत भूषण करकरा ने बताया कि क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में एकदिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसमें पशुओं की जांच के साथ साथ पशुपालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। जबकि शिविर में जांच के साथ-साथ दवाइयां भी पशुपालकों को उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने पशुपालकों से आह्वान किया कि विभिन्न पंचायतों में लगने वाले शिविरों का लाभ लें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group