लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पशुपालन विभाग द्वारा घंडावल में एक दिवसीय पशुपालक जागरूकता शिविर आयोजित

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 9 फ़रवरी 2025 at 12:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

पशुपालकों को जागरूक करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन

मंडल ऊना के घंडावल में जिला ऊना पशुपालन विभाग द्वारा एक दिवसीय पशुपालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक पशुपालकों ने भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शिविर की अध्यक्षता पशुपालन विभाग ऊना के सहायक निदेशक (प्रोजेक्ट) डॉ. दिनेश परमार ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. परमेश डोगरा, पशु चिकित्सा अधिकारी बसाल डॉ. दीपिका शर्मा और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज राणा भी उपस्थित रहे।

विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई

शिविर में डॉ. दिनेश परमार ने पशुपालकों को हिम कुक्कड़ योजना, बकरी पालन योजना और बैकयार्ड पोल्ट्री योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

पशुओं के खान-पान और प्रजनन समस्याओं पर चर्चा

डॉ. दीपिका शर्मा ने शिविर में पशुओं के उचित खान-पान और पोषण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं, जिससे पशु स्वस्थ रहें और उनके उत्पादकता में सुधार हो।

डॉ. पंकज राणा ने पशुओं की प्रजनन संबंधी समस्याओं के समाधान सुझाए और पशुपालकों को उनकी देखभाल के सही तरीके बताए।

पशुपालकों को वितरित की गई आवश्यक सामग्री

शिविर के अंत में सभी पशुपालकों को खनिज, लवण मिश्रण और अन्य विभागीय सामग्रियों का वितरण किया गया, ताकि वे अपने पशुओं के पोषण और स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रख सकें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें