HNN / मनाली
पर्यटन सीजन शुरू होने से पर्यटन नगरी मनाली में बॉलीवुड सितारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर भी मनाली पहुंचे। वह यहाँ घूमने नही फिल्म की शूटिंग के लिए आये है। बता दे कि मनाली और लाहौल घाटी के रमणीय स्थलों में लगभग दो सप्ताह तक फिल्म की शूटिंग चलेगी।
अर्जुन और भूमि मनाली की सोलंग घाटी में ठहरे हुए हैं। दोनों ही सोमवार सुबह विमान से भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सीधा मनाली आए और होटल में पहुंचे। फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली के अलावा लाहौल घाटी में कई लोकेशन फाइनल की गई हैं। कुल्लू के मणिकर्ण, नग्गर व कोठी गुलाबा और लाहौल के कोकसर व सिस्सू में शूटिंग होगी।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841