HNN/ मनाली
पर्यटन नगरी मनाली इन दिनों सैलानियों से गुलजार है। कोकसर, दारचा व सिस्सू सहित सोलंगनाला, अंजनी महादेव, फातरू, गुलाबा, मढ़ी, हामटा सहित नग्गर पर्यटन स्थलों में सैलानियों की रौनक लगी हुई है। इतना ही नहीं सलानियों ने होटलों में 70 प्रतिशत कमरे एडवांस बुक करवा लिए है तथा अभी भी बुकिंग चली हुई है।
इतना ही नहीं पर्यटन नगरी मनाली के होटल जून के अंत तक सैलानियों द्वारा बुक करवाए गए हैं। ऐसे में समर सीजन इस बार अच्छा चलने की उम्मीद है। बता दें कि इस वीकेंड पर भी पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद जताई जा रहा है। सुहावने मौसम का लुफ्त उठाने के लिए भारी तादाद में सैलानी वीकेंड पर यहां आएंगे।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841