HNN/ सोलन
जिला सोलन के परवाणू में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम यह है कि क्षेत्र में अब तक इस बीमारी की चपेट में 980 से अधिक लोग आ चुके हैं। इनमें परवाणू और आसपास की पंचायतों सहित हरियाणा के लोग भी शामिल है। बता दें कि वीरवार को भी ईएसआई अस्पताल परवाणू में 59 लोगों के सैंपल डेंगू की जांच के लिए लिए गए थे जिसमें से 31 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई।
बीएमओ धर्मपुर डॉ. कविता ने बताया कि परवाणू में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे है। कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट है तथा लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की है, साथ ही घर के आस-पास साफ़-सफाई रखने की हिदायत दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





