लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

परवाणू पुलिस ने पकड़ी शराब की एक जुगाड़ फैक्टरी, मामला दर्ज

PARUL | 18 अगस्त 2023 at 1:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/सोलन

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में परवाणू पुलिस ने शराब की एक जुगाड़ फैक्टरी का पता लगाया और पुलिस द्वारा उसके मालिक को पकड़ लिया गया है। सोलन में आए दिन पुलिस द्वारा शराब के आरोपियों को पकड़ा जा रहा है। बता दें कि जब से सोलन जिला में गौरव सिंह आईपीएस अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यभार संभाला है उसके बाद पुलिस ने नशा तस्करों और जिला में ह रहे गैर कानूनी धंधों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। आरोपी की पहचान 42 वर्षीय रिंकू बहल पुत्र सुभाष चंद निवासी पिंजौर, हरियाणा के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 6 माह पहले सरगना परवाणु के सेक्टर-4 में कबाड़ी की एक दुकान खोल रखी थी। आरोपी दुकान के फट्टे के नीचे शराब में मिलावट करता था। यह शराब वह हरियाणा और चंडीगढ़ से लाई जाती थी। जिसके बाद वह शराब में पानी, स्वीटनर व तीन-चार तरह के कैमिकल मिलाकर शराब की मात्रा को बढ़ाता था। इसके लिए उसने नकली होलोग्राम और लेबल्स भी तैयार किए हुए थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं पुलिस के द्वारा आरोपी से मिक्सिंग व फीलिंग मशीन भी बरामद की गई है। जिससे वह असली शराब में मिलावट करता था और शराब की मात्रा को बढ़ाकर आगे बेचता था। पुलिस ने दबिश के दौरान अंग्रेजी व देसी शराब की लगभग 20-25 पेटियां बरामद की हैं। जिनमें अलग-अलग ब्रांड की शराब शामिल है। पुलिस द्वारा अवैध शराब के जखीरे के साथ-साथ कांच की शीशियां, स्वीट ऑरेंज फ्लेवर, खाली बोतलों की दो पेटियों के अलावा ढक्कन भी बरामद किए हैं।

गौरव सिंह एसपी सोलन के द्वारा मामले की पुष्टि की गई। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के अलावा अवैध शराब का धंधा, धोखाधड़ी, जालसाजी व हानिकारक कैमिकल, मिलावट आदि के जुर्म में आईपीसी की धारा-420, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें