HNN/शिमला
पंजाब पुलिस ने अगवा किए गए मासूम बच्चे को बरामद कर लिया है। अपहरण के इस मामले में हिमाचल के युवक मास्टरमाइंड निकले हैं। पुलिस ने नूरपुर क्षेत्र के रहने वाले अमित राणा की पहचान मास्टरमाइंड के तौर पर की है। बच्चे को अगवा करने के बाद हिमाचल की सीमा में नूरपुर इलाके में लाया गया था। पुलिस के पहुंचने का आभास होते ही अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस के खुलासे के मुताबिक राणा को बीएसएफ से बर्खास्त किया गया था। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के परिवार से दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। पंजाब पुलिस ने हिमाचल की नूरपुर पुलिस की मदद से चंद घंटों में ही मासूम बच्चे को बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने हिमाचल नंबर की कार (47B-1780) को भी कब्जे में ले लिया है। सोशल मीडिया यूज़र्स भी पठानकोट पुलिस की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नूरपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने कहा कि अगवा करने के बाद बच्चे को पुल के नीचे औंध में छिपाया गया था। शुरुआती जांच में ये प्रतीत हो रहा है कि वारदात को अंजाम देने में एक से अधिक लोगों की संलिप्तता थी। जल्द ही पंजाब पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह बेहद ही चिंता की बात है कि हिमाचल के लोग भी इस तरह के जघन्य अपराध में संलिप्त पाए जा रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





