पझौता महाविद्यालय में अंग्रेज़ी विभाग द्वारा आयोजित साहित्यिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने भाषा कौशल और अभिव्यक्ति क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा गुंजन शर्मा ने दो प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
राजगढ़
अंग्रेज़ी विभाग ने बढ़ाया विद्यार्थियों का आत्मविश्वास
राजकीय महाविद्यालय पझौता के अंग्रेज़ी विभाग ने विद्यार्थियों के भाषा कौशल, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने हेतु वाचन, कविता वाचन और निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विशिष्ट उपस्थिति और निर्णायक मंडल की भूमिका
कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या शिवानी शर्मा मुख्य अतिथि और निर्णायक के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ प्रो. प्रकाश शर्मा, प्रो. विजेंद्र सिंह और प्रो. संतोष शर्मा ने भी निर्णायक के रूप में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मेजबान और आयोजन अधिकारी अंग्रेज़ी विभाग के सहायक प्रोफेसर सौरभ ठाकुर रहे।
गुंजन शर्मा का शानदार प्रदर्शन
अंग्रेज़ी वाचन और कविता वाचन — दोनों प्रतियोगिताओं में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा गुंजन शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंग्रेज़ी वाचन में मुस्कान ने द्वितीय और सपना ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता वाचन में नेहा (द्वितीय) और स्मृति (तृतीय) स्थान पर रहीं।
प्राचार्या का मार्गदर्शन और समापन
प्राचार्या शिवानी शर्मा ने विद्यार्थियों को अंग्रेज़ी भाषा में प्रवीणता, आत्मविश्वास और प्रभावी संवाद कौशल विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। निर्णायक प्रो. संतोष शर्मा ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





