मैघा सिंह कंवर ने हिमाचल में प्रथम रैंक हासिल कर पझौता क्षेत्र और सिरमौर जिले का नाम रोशन किया। गांव खनीवड़ पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों और आशीर्वाद के साथ उनका भावनात्मक स्वागत किया गया।
सिरमौर/खनीवड़
गांव में बना उत्सव जैसा माहौल
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हिमाचल टॉपर बनने के बाद शिमला से गांव लौटते समय मैघा सिंह कंवर का पझौता क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत किया गया। खनीवड़ पहुंचते ही ढोल-नगाड़ों और पटाखों के बीच ग्रामीणों ने इस उपलब्धि को सामूहिक उत्सव के रूप में मनाया।
मां-बेटी का भावुक क्षण
घर पहुंचते ही मां की आंखें खुशी से नम हो गईं और यह दृश्य पूरे गांव के लिए भावनात्मक पल बन गया। मैघा ने कुलदेवी का स्मरण करते हुए सफलता का श्रेय परिवार और गुरुओं को दिया।
शिक्षा यात्रा बनी प्रेरणा
मैघा ने प्रारंभिक शिक्षा गांव से, स्कूली पढ़ाई नवोदय विद्यालय से और स्नातक की पढ़ाई नौणी विश्वविद्यालय से पूरी की। उनकी सफलता को ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत माना जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





