जिला सिरमौर में वर्ष 2026 के दौरान मनाए जाने वाले प्रमुख मेलों और त्योहारों को लेकर स्थानीय अवकाशों की संशोधित सूची जारी की गई है। विभिन्न तहसीलों और उप तहसीलों में अलग-अलग तिथियों पर अवकाश निर्धारित किया गया है।
सिरमौर/नाहन
उपायुक्त ने जारी किया शुद्धिपत्र
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने वर्ष 2026 के लिए स्थानीय अवकाशों से संबंधित शुद्धिपत्र जारी किया है। जारी आदेशों के अनुसार उप मंडल राजगढ़ के अंतर्गत तहसील राजगढ़ और उप तहसील नौहरी में श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला के अवसर पर स्थानीय अवकाश अब 13 अप्रैल के स्थान पर 16 अप्रैल, 2026 को रहेगा।
नाहन और रेणुका क्षेत्र के अवकाश
जारी सूची के अनुसार तहसील नाहन में त्रिलोकपुर मेला चैत्र के अवसर पर 25 मार्च, 2026 तथा श्री रेणुका जी मेला के अवसर पर 20 नवंबर, 2026 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। वहीं श्री रेणुका जी मेला के अवसर पर तहसील ददाहू में 19 और 20 नवंबर को अवकाश रहेगा।
अन्य तहसीलों में मेला और त्योहार आधारित अवकाश
तहसील संगड़ाह, तहसील नौहराधार और उप तहसील हरिपुरधार में श्री रेणुका जी मेला के अवसर पर 21 और 23 नवंबर, 2026 को स्थानीय अवकाश रहेगा। तहसील पांवटा साहिब और उप तहसील माजरा में होला-मोहल्ला पर्व पर 5 मार्च तथा शरद उत्सव के लिए 27 अक्तूबर, 2026 को अवकाश रहेगा।
माघी, बूढ़ी दिवाली और वामन द्वादशी पर अवकाश
तहसील कमरऊ में माघी त्योहार पर 12 जनवरी और श्री रेणुका जी मेला पर 20 नवंबर, 2026 को अवकाश रहेगा। तहसील शिलाई और उप तहसील रोनहाट में माघी पर्व पर 12 जनवरी तथा बूढ़ी दिवाली के अवसर पर 9 दिसंबर, 2026 को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी प्रकार तहसील पच्छाद और उप तहसील नारग में वामन द्वादशी मेला 23 सितंबर तथा श्री रेणुका जी मेला के लिए 20 नवंबर, 2026 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






