लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पच्छाद में झुग्गी में आग लगने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

Shailesh Saini | 10 अप्रैल 2025 at 10:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अधजली लाश बरामद दाड़ो देवरिया पंचायत के बरियूडी गांव में हुआ हादसा

हिमाचल नाऊ न्यूज़ पच्छाद

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत दाड़ो देवरिया के बरियूडी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक झुग्गी में आग लगने से नेपाली मूल के 85 वर्षीय बुजुर्ग शेर सिंह की जलकर मौत हो गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की अधजली लाश बरामद की है।जानकारी के अनुसार, दाड़ो देवरिया पंचायत के प्रधान देवेंद्र सिंह ने पच्छाद पुलिस थाने को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी कि बरियूडी गांव में आग लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।

सूचना मिलते ही पच्छाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर योगेश की गोशाला से लगभग 50 फीट की दूरी पर राख के ढेर में एक व्यक्ति की अधजली लाश पड़ी हुई थी।

योगेश, देवेंद्र सिंह और अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह शव नेपाली मूल के शेर सिंह का है, जो उसी स्थान पर घास की बनी झुग्गी में अकेले रहते थे और झुग्गी के अंदर ही चूल्हे पर खाना बनाते थे।

योगेश और बलदेव ने पुलिस को जानकारी दी कि बीती रात करीब डेढ़ बजे उन्हें मरयोग गांव के अजय कुमार ने फोन कर बताया कि उनके गांव में आग लगी है, जिसकी लपटें उनके गांव तक दिखाई दे रही हैं।

इस सूचना पर जब वे दोनों अपने घरों से बाहर निकले, तो उन्होंने योगेश की गोशाला के पास आग लगी हुई देखी। स्थानीय लोगों ने मिलकर पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शेर सिंह की आधी जल चुकी लाश और उनकी झुग्गी भी पूरी तरह से जल चुकी थी।

पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शेर सिंह झुग्गी में अकेले रहते थे और अंदर ही मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाते थे। पुलिस को घटनास्थल से जली हुई झुग्गी के अंदर मिट्टी का चूल्हा और एक जला हुआ कुक्कर भी मिला है।

घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों, ग्रामीणों के बयानों और पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, शेर सिंह की मृत्यु आग में झुलसने के कारण हुई है।

उधर, सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एनएस नेगी ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]