HNN/पच्छाद
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहां में नवनिर्मित उप डाकघर कार्यालय का लोकार्पण वीरवार को शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने किया। सराहां में नवनिर्मित उपडाकघर का निर्माण 47 लाख रुपए से पुलिस थाना के समीप किया गया है। पोस्ट ऑफिस के लिए दशकों पूर्व पंचायत की ओर से जमीन उपलब्ध करवाई गई थी।
जिस पर अब जाकर डाक विभाग का अपना कार्यालय बना है। पोस्ट ऑफिस के लोकार्पण अवसर पर सांसद ने कहा कि पोस्ट ऑफिस का अपना भवन बनने से पच्छाद क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बहुत सी सेविंग योजनाएं, सुकन्या योजना, अटल पेंशन योजना, सामाजिक कल्याण पेंशन योजना, सेविंग स्कीम तथा अन्य कई योजनाएं चल रही है।
साथ ही डाक विभाग द्वारा लोगों की डाक को समय पर स्पीड पोस्ट तथा रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से पहुंचाता है। सांसद ने कहा कि कुछ समय पूर्व नारग में भी सब पोस्ट ऑफिस का शुभारंभ किया गया है। सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में मोदी सरकार ने देश के सभी लोगों के लिए किसी न किसी योजना में बेहतरीन कार्य किया है। डिजिटल इंडिया के युग में लोगों को पेंशन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उनके अकाउंट में मिल रही है।
इस अवसर पर सांसद के साथ राज्य कृषि विपडण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बलदेव भंडारी, पंचायत समिति पच्छाद के अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पंचायत उप प्रधान नरेंद्र गोसाई (विक्की), सराहां पंचायत प्रधान सुरती चौहान सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे। वही पोस्ट ऑफिस शिमला मंडल और जिला पोस्ट ऑफिस नाहन से भी डाकघर के अधिकारी और कर्मचारी लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे।