सिरमौर जिला के 5 विस क्षेत्रों की 4 डिग्री कॉलेज व एक स्कूल में होगी मतगणना
HNN / पच्छाद
जिला सिरमौर के 5 विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम स्ट्रांग रूम तथा मतगणना के लिए केंद्र चयनित कर दिए गए हैं। जिसमें जिला सिरमौर के 5 विधानसभा क्षेत्रों में से 4 विधानसभा क्षेत्रों में डिग्री कॉलेज तथा 1 विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया है। जिला सिरमौर की 55 नंबर एससी आरक्षित विधानसभा क्षेत्र पच्छाद के सराहां में पहली बार रिटर्निंग ऑफिसर प्रत्याशियों के आवेदन प्राप्त करेंगे।
इससे पहले पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम राजगढ़ होते थे। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में सरकार ने वर्ष 2019 में एसडीएम कार्यालय खोला था। जिसके चलते इस बार चुनाव में यहां के एसडीएम को रिटर्निग ऑफिसर बनाया गया है। इसके साथ ही राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज सराहां में भी पहली बार स्ट्रांग रूम व मतगणना परिसर चयनित किया गया है। जबकि 56 नंबर नाहन विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम नाहन रिटर्निंग ऑफिसर होंगे तथा यहां पर स्ट्रांग रूम व मतगणना डॉ वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन के हॉल में होगी।
57 नंबर श्री रेणुका जी एससी आरक्षित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम संगड़ाह होंगे। यहां पर मतगणना तथा स्ट्रांग रूम राजकीय डिग्री कॉलेज संगड़ाह का चयन किया गया है। इसके साथ ही 58 नंबर विधानसभा पांवटा साहिब के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम पांवटा साहिब ही होंगे। यहां पर स्ट्रांग रूम तथा मतगणना के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालक के परिसर को चुना गया है। वही, 59 नंबर शिलाई विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम शिलाई होंगे। यहां पर मतगणना व स्ट्रांग रूम डिग्री कॉलेज शिलाई को चयनित किया गया है।
उधर, जिला सिरमौर के जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने बताया कि पांचों विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम तथा मतगणना के लिए केंद्र चयनित कर लिए गए हैं। जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 4 डिग्री कॉलेज तथा एक स्कूल का चयन किया गया है। स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।