लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पच्छाद के किसान की 5 वर्षीय बेटी आहना एक साल से है कैंसर पीड़ित

Anjali | 15 फ़रवरी 2023 at 1:19 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अब तक इलाज पर खर्च हो चुकी 6 लाख रुपए से अधिक की राशि- लोगों के सहयोग की है जरूरत

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की बजगा पंचायत के भूरबड निवासी किसान करुण ठाकुर डाकघर गागल शिकोर की 5 वर्षीय बेटी आहना पिछले 1 वर्ष से कैंसर की बीमारी से जूझ रही है। किसान करुण ठाकुर अपनी 5 वर्ष की बेटी आहना ठाकुर पर 1 वर्ष में 6 लाख रूपए से अधिक राशि खर्च कर चुके हैं। अब वह अपनी बेटी का इलाज कराने में असमर्थ हो रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

क्योंकि किसान के पास जो कुछ था, वह सारी राशि उन्होंने बेटी के इलाज में लगा दी। 1 वर्ष से आहना का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार आहना को न्यूरो ब्लास्टोमा नामक कैंसर है। जिसका अगले 3 वर्षों तक और इलाज चलना है। करुण ठाकुर ने देश व प्रदेश के लोगों से अपनी 5 वर्षीय बेटी के इलाज के लिए जो भी संभव हो सके, वह सहायता करने का आग्रह किया हैं।

आहना ठाकुर का बैंक खाता हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सराहां सिरमौर शाखा में है। जिसका अकाउंट नंबर 56610118367 आईएफएससी कोड (HPSC0000566) हैं। जो भी लोग कैंसर के इलाज से पीड़ित आहना की सहायता करना चाहते हैं। वह उसके बैंक खाते में अपने सामर्थ्य अनुसार सहायता राशि जमा करवा सकते हैं। करुण ठाकुर का मोबाइल नंबर 8219748996 हैं। एक किसान की बेटी को बचाने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]