लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पच्छाद की बदहाली पर जीआर मुसाफिर तलख

Published BySAPNA THAKUR Date Published on: February 8, 2022 at 6:06 pm

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में सड़को की हालत को लेकर कांग्रेस ने राजगढ़ में रैली निकाली। क्षेत्र के गिनी घाट, धारटी धार, सैनधार, डिमण, राजगढ़, पझोता व रासू मांदर सहित हर क्षेत्र में सड़के बदहाली के आंसू बहा रही है लेकिन सरकार और विभाग कुम्भकरणीय नींद में सोये हुए है। यह बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी आर मुसाफिर ने राजगढ़ के सनौरा में पच्छाद व युवा कांग्रेस द्वारा पच्छाद की सडको की दुर्दशा को लेकर सयुंक्त रूप से आयोजित सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान अपने सम्बोधन में कही।

जी आर मुसाफिर ने कहा कि पुलवाहल सड़क, ठारू, डिब्बर, लेऊ कुफर, कोटला से सनौरा, धनच चुखडिया, हाब्बन से बनालीधार, ठंडीधार, दाहन, उदग ख्तोगा, सोलन से हरिपुरधार, लाना मियुं , मानगढ़, ओछ्घाट से डिलमन नैना टिक्कर सहित पच्छाद की हर सड़क की हालत खस्ता है। भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय में स्वीकृत हुए कार्यो को भी पूरा नही करा पा रही है। नेरिपूल से यशवंत नगर जिस सड़क को पक्का करने का काम हुआ, वह भी एक महीने में उखड़ने लगी है।

ह्लोनिपूल से स्लेच कैंची सडक के लिए वीरभद्र सरकार ने 18 करोड़ रूपए स्वीकृत किये थे उस पर भाजपा ने खूब राजनीती की। सरकार और विभाग को बार-बार आगाह करने पर भी कोई सुधार नही हो रहा है और इन सड़को पर रोजाना लोगो की जाने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की आवाज पर सरकार व चुने हुए प्रतिनिधियों को जगाने के लिए सनौरा में एकत्रित हुए है। आम जन पुरी तरह से परेशान है और जीना बेहाल हो गया है। क्षेत्र के लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पच्छाद में सड़को के साथ-साथ बिजली और पानी की हालत भी इतनी अधिक खराब हो गयी है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार कुछ दिनों की सरकार है और आने वाले चुनावो में कांग्रेस की जीत निश्चित है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841