लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पच्छाद का शामपुर गांव आजादी के बाद से तरस रहा सड़क को

PRIYANKA THAKUR | Oct 2, 2022 at 8:48 pm

गांव के लोगों ने रीना कश्यप को बताई समस्या, बोली- जल्द बनेगी सड़क

HNN / पच्छाद

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के शामपुर गांव को आजादी के बाद से आज तक सड़क नसीब नहीं हो पाई है। हैरानी तो इस बात की है कि जो सड़क गांव वासियों ने खुद हेला लगाकर बनाई थी वह भी बरसात में ध्वस्त हो गई है। बता दें कि यह गांव सांसद व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के पैतृक गांव से मात्र चंद कदमों की दूरी पर है। यही नहीं, विपणन बोर्ड के अध्यक्ष भी इस गांव से मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी पर रहते हैं।

डबल इंजन की सरकार के बावजूद यह गांव आज तक सड़क से महरूम है। फौज से 2 दिन की छुट्टी पर आए सत्यदेव ठाकुर अपने गांव के लोगों के साथ मिलकर सड़क पर आ उठे हैं। बता दें कि यह गांव बजगांह पंचायत में आता है और इस गांव के ठीक ऊपर गागल शिकोर गांव है। गांव के रहने वाले शुभम, तुषार, जयप्रकाश, रजनीश, दिनेश, भूपेंद्र शर्मा आदि का कहना है कि उन्होंने बड़ी उम्मीद के साथ भाजपा सरकार का साथ दिया था।

मगर साढ़े 4 साल बीत गए हैं, गांव की समस्याओं को दूर करने की तो बात दूर, यहां के लिए सड़क तक भाजपा सरकार नहीं बनवा पाई है। वही सत्यदेव ठाकुर ने जब इस समस्या की बाबत विधायक रीना कश्यप से बात की तो उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांव की सड़क की समस्या की बाबत अभी तक उन्हें किसी ने नहीं बताया था। उन्होंने कहा जल्द गांव का दौरा भी करेंगी, साथ ही लोगों की अन्य समस्याओं का भी समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841