लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पंजाब के तीन युवकों को चिट्टे सहित किया गिरफ्तार

Published ByPARUL Date Nov 30, 2023

HNN/चंबा

जिला चंबा में पुलिस ने पंजाब के तीन युवकों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान एकलव्य गिल, मोहित सिंह, निखिल गिल अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम ने कोटी पुल के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान उन्होंने एक कार (CH-01AH-5096) को जांच के लिए रोका। पुलिस को सामने देख गाड़ी में सवार तीनों युवक घबरा गए। जिसके बाद पुलिस की टीम ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली।

जिस दौरान उन्हें तीनों युवकों से 17.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद उन्होंने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि हेड कांस्टेबल चंबा हेमराज द्वारा की गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841