लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

न्यू ईयर और क्रिसमस के दौरान चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र

PRIYANKA THAKUR | Dec 22, 2021 at 12:29 pm

HNN / मनाली

न्यू ईयर और क्रिसमस के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थल पूरी तरह से तैयार है। इस बार भारी संख्या में सैलानियों के मनाली में आने की संभावना है, ऐसे में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए एक चुनौती होगी। हालांकि अभी से ही मनाली में सैलानियों का आना शुरू हो गया है। जिसके चलते पुलिस ने अभी से ही टीमें चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी है।

ऐसे में बाहर से आने वाले सैलानियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं रात्रि गश्त और नाकाबंदी के लिए भी पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। उधर, डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए पुलिस की विशेष चार रिजर्व टीमें मनाली पहुंच गई है तथा वह मनाली और साथ लगते क्षेत्रों में यातायात और कानून व्यवस्था सुचारु रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841