शराब तस्करी में इस्तेमाल पिकअप भी जब्त, एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज संगड़ाह
हिमाचल नाऊ न्यूज़ संगडाह
पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत नौहराधार के समीप पीएम श्री विद्यालय के पास आज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके पर ही शराब तस्करी के आरोपी, साथ लगते गांव देवामानल के 37 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके साथ ही पुलिस ने शराब की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही बोलेरो पिकअप (एचपी 79- 0276) को भी अपने कब्जे में ले लिया है।डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
उन्होंने क्षेत्र के आम लोगों से भी अपील की है कि वे सिरमौर पुलिस की नशा विरोधी मुहिम में सहयोग करें और नशे के सौदागरों के बारे में गुप्त सूचना पुलिस को दें, ताकि इस अवैध धंधे पर लगाम लगाई जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





