सोलन पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट ने निजी विश्वविद्यालय के एक छात्र को चिट्टे के साथ दबोचते हुए शिक्षण संस्थानों में फैले नशा नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है। आरोपी के कमरे से 7.39 ग्राम चिट्टा बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और नेटवर्क की कड़ियां खंगालने में जुट गई है।
सोलन
गुप्त सूचना पर दबिश, कमरे से बरामद हुआ चिट्टा
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि एसआईयू टीम शहर में गश्त के दौरान सक्रिय थी, तभी टीम को विश्वसनीय सूचना मिली कि एक युवक ओछघाट जीरो प्वाइंट के पास किराए के कमरे में छात्रों को नशा सप्लाई कर रहा है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक के कमरे पर दबिश दी और तलाशी के दौरान 7.39 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बीबीए छात्र गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच जारी
आरोपी की पहचान अंश अरोड़ा (22) पुत्र पवन अरोड़ा, निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। वह निजी विश्वविद्यालय में बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और उसी दौरान नशा सप्लाई चेन से जुड़ा हुआ था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चिट्टा कहां से आता था, कौन लोग इसमें शामिल हैं और आरोपी का पूर्व रिकॉर्ड क्या है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस थाना सदर सोलन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





