लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नौकरी दिलाने के नाम पर 45 लाख की ठगी, मंडी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मंडी, कोटली

फर्जी नियुक्तियों का जाल मंडी और बिलासपुर तक फैला, दूसरे आरोपी की तलाश जारी

कोटली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी
मंडी जिले के कोटली क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को केंद्र सरकार और उच्च न्यायालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मंडी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अजय कुमार को कोटली पुलिस चौकी के तहत डिटेन किया है। अजय कुमार, होशियार सिंह का पुत्र है और थनोट डाकघर सेहली कोटली का निवासी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

45 लाख रुपये से अधिक की ठगी
पुलिस जांच में सामने आया है कि कोटली क्षेत्र में ही युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई है। इस धोखाधड़ी के शिकार कई लोग रविवार देर शाम पुलिस चौकी पहुंचे, जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उनसे सरकारी विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठी गई।

संगठित गिरोह और दूसरे आरोपी की तलाश
मंडी पुलिस के अनुसार यह गिरोह सिर्फ मंडी ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिलों में भी सक्रिय है। मंडी के दो युवकों के खिलाफ बिलासपुर जिला में भी इसी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। दूसरे आरोपी की पहचान गागल निवासी दीपू के रूप में हुई है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं। कोटली पुलिस चौकी के साथ ही सदर और बल्ह थाने में भी शिकायतें दर्ज की गई हैं।

पुलिस की प्रतिक्रिया
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। अभी और लोगों की शिकायतें सामने आ रही हैं जिससे ठगी की कुल राशि बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस पूरे नेटवर्क को उजागर किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]