HNN/ कालाअंब
जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज पायनियर एंब्रायडरीज लि. खैरी, काला अंब जिला सिरमौर में 5वीं से स्नातक प्रशिक्षु हेल्पर, कॉप्स वाइंडिंग ऑपरेटर, प्राइमरी व सेकेंडरी टीएफओ ऑपरेटर, एम.टी. व एल.टी. ऑपरेटर, एचएसडब्लू. ऑपरेटर, हाई ब्लकिंग ऑपरेटर, पीओवाई व एफडीवाई ऑपरेटर के 300 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरें जाएगें।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 12 जून को उप रोजगार कार्यालय सराहां, 15 जून को राजगढ़, 18 जून को संगडाह व 21 जून को उप रोजगार कार्यालय शिलाई में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 35 आयु वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र लेकर प्रातः 10 बजे निर्धारित तिथीयों में उप रोजगार कार्यालयों में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठा सकतें है। उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक ऑनलाइन तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं।