HNN/ नाहन
लोकसभा चुनावों में विभिन्न कार्यो के सम्पादन हेतु पंचायत समिति भवन पधर में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी व उपमंडल नागरिक अधिकारी सुरजीत सिंह ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी व उपमंडल नागरिक अधिकारी के द्वारा उपस्थित नोडल अधिकारियों को उनके विस्तृत कार्यों की जानकारी दी गई।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकसभा चुनावों में अपने-2 कार्य में पूरी कर्मठता, ईमानदारी और भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसरण करने के निर्देश दिये गये और साथ ही किसी चुनावों के दौरान संबंधित नोडल अधिकारी व सहायक कर्मचारियों को उनके कार्यों में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत भी बैठक में दी गई।