HNN/चंबा
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में नॉट ऑन मैप संस्था द्वारा ज़िला के ग्रामीण क्षेत्रों में समावेशी पर्यटन विकास को लेकर तैयार किए गए परियोजना प्रस्ताव पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने नॉट ऑन मैप संस्था द्वारा चंबा विकासखंड के तीन क्लस्टरों के तहत चयनित 45 ग्राम पंचायतों में समावेशी पर्यटन विकास एवं स्थाई पारिस्थितिकी पर्यटन (सस्टेनेबल इको टूरिज्म) विकास को लेकर तैयार किए गए परियोजना प्रस्ताव की विस्तृत समीक्षा के पश्चात प्रथम चरण के कार्यों को शुरू करने के लिए समृद्ध संभावनाओं वाली ग्राम पंचायतों का सर्वेक्षण कार्य पुनः करने को कहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त ने संस्था प्रतिनिधियों को चंबा ज़िला प्रशासन एवं सभी संबंधित विभागों की और से सहयोग का आश्वासन दिया। साथ में उन्होंने ज़िला की संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र के दृष्टिगत आवश्यक कदम उठाने को भी निर्देशित किया।
उपायुक्त ने संस्था के परियोजना प्रस्ताव के अंतर्गत वित्त पोषण के लिए भारत सरकार एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत विभिन्न कंपनियों में परियोजना प्रस्ताव भेजने के लिए संबंधित विभाग का सहयोग करने को कहा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





