तीन घायलों में से दो की हालत गंभीर, एमएमयू मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर किया रेफर
हिमाचल नाऊ न्यूज़ पच्छाद
जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नैनाटिक्कर-ढंगयार सड़क पर किला कलाच के समीप एक कार मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस कार में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों गंभीर घायलों को एमएमयू मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोलन जिला के अर्की उपमंडल के भूमती-घेणा गांव से शादी की बारात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के ढंगयार जा रही थी।
नैनाटिक्कर-ढंगयार सड़क पर किला कलाच के समीप, कार नंबर HP 11A 3859 अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में मौके पर ही वीरेंद्र और लीला दत्त की मौत हो गई। घायलों में गाड़ी चालक केशव, जयदेव और कमलचंद शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जयदेव और केशव की हालत काफी गंभीर है।
पच्छाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। उधर, जब इस संदर्भ में पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी जय सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि किला कलाच के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें दो लोगों की मौत तथा तीन लोग घायल हुए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





