नींबू की खटास बढ़ी, दामों में आया उछाल

HNN/ शिमला

हिमाचल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इन दिनों सबसे अधिक मांग नींबू की है। परन्तु नींबू का भाव बहुत ही खट्टा हो गया है। यानी कि इसके दामों में एकाएक उछाल आ गया है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग फलों सहित विटामिन सी से युक्त नींबू का सेवन अधिक कर रहे हैं। परन्तु भाव इतना ज्यादा है कि लोगों ने अब इससे दूरी बनाना शुरू कर दिया है।

आलम यह है कि नींबू के भाव सुनकर ही लोगों के होश उड़ रहे हैं। आपको बता दें कि बाज़ार में नींबू का थोक भाव ही 170 से 180 तक है, जिसे परचून बिक्रेता दो सौ या 220 रुपये प्रतिकिलो के रेट पर बेच रहे है। हालांकि सब्जी विक्रेताओं को इस भाव पर भी नींबू बेचकर मुनाफा नहीं हो रहा है।

दामों में आ रहे इस उछाल के चलते दुकानदार अब एक या दो किलो नींबू ही दुकानों पर सजा रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि बेतहाशा वृद्धि के चलते लोग पाव में नींबू खरीद रहे है। यही हाल बाकी जिलों का भी है जहां निंबू के रेट आसमान छू रहे हैं। बाकी जिलों में भी नींबू 150-200 के आस-पास ही मिल रहा है।


Posted

in

,

by

Tags: