HNN / श्री रेणुका जी
श्री रेणुका जी स्थित ददाहू बस स्टैंड पर आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हुआ यूं कि एक बुजुर्ग अचानक निजी बस की चपेट में आ गया। वक्त रहते लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके चलते बस चालक ने बस रोक दी वरना बुजुर्ग बस के नीचे आ सकता था।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति प्रेम वर्मा ददाहू बस स्टैंड पर अपनी दुकान के सामने खड़ा था। इसी दौरान जब बस बैक हो रही थी अचानक बुजुर्ग व्यक्ति को बस की टक्कर लग गई। वहां मौजूद लोगों ने जैसे ही यह देखा उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके चलते बस चालक ने बस वही रोक दी और व्यक्ति बस के नीचे आने से बाल-बाल बच गया।
हालांकि इस हादसे में बुजुर्ग की टांग फ्रैक्चर हुई है। उधर, पुलिस ने इस मामले में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है ।