लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन मेडिकल कॉलेज की छत से टपक रहा पानी, मरीज और डॉक्टर दोनों परेशान

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बारिश के पानी से कैजुअल्टी वार्ड की हालत खस्ताहाल, ड्रॉप्स ऑफ होप ने डीसी सिरमौर के समक्ष उठाया मामला

नाहन

बारिश में टपक रही छत बनी मुसीबत
मेडिकल कॉलेज नाहन के कैजुअल्टी वार्ड की छत से बारिश का पानी टपकने लगा है, जिससे मरीजों और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के भीतर पानी भरने से जहां इलाज में बाधा आ रही है, वहीं फर्श पर फिसलन के कारण खतरा भी बढ़ गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सोसायटी ने डीसी से की शिकायत
इस गंभीर मुद्दे को सामाजिक संस्था ‘ड्रॉप्स ऑफ होप’ ने उपायुक्त सिरमौर के समक्ष उठाया। संस्था के संस्थापक ईशान राव ने बताया कि न केवल कैजुअल्टी वार्ड बल्कि इससे जुड़े डॉक्टर ड्यूटी रूम और एक्स-रे कक्ष के बाहर भी छत से पानी टपक रहा है। यह स्थिति मरीजों और अस्पताल स्टाफ दोनों के लिए जोखिम भरी हो गई है।

इलाज में आ रही बाधा
संस्था के अनुसार आपातकालीन मरीजों के आने पर वार्ड की ऐसी हालत इलाज को मुश्किल बना रही है। भीगते उपकरणों, फिसलन भरे फर्श और संकरी जगह के कारण डॉक्टरों के लिए भी दिक्कतें बढ़ रही हैं। इस समस्या को गंभीर मानते हुए संस्था ने प्रशासन से त्वरित समाधान की मांग की है।

समस्या समाधान के लिए सुझाए कदम
ड्रॉप्स ऑफ होप ने मांग की है कि कैजुअल्टी वार्ड की छत की तत्काल मरम्मत और वाटरप्रूफिंग करवाई जाए। साथ ही जल निकासी और जल संरक्षण के उचित उपाय सुनिश्चित किए जाएं। संस्था ने यह भी सुझाव दिया कि मौजूदा वार्ड की जगह अधिक सुरक्षित और पर्याप्त क्षेत्र में नए कैजुअल्टी वार्ड की व्यवस्था की जाए ताकि मरीजों और डॉक्टरों को राहत मिल सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]