लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजगढ़ की 5 वर्षीय निधि ने 200 गणित प्रश्न हल कर जीता गोल्ड मेडल, बनी गणित की जादूगर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजगढ़ क्षेत्र की 5 वर्षीय निधि ठाकुर ने अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय यूसीमैस मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। 8 मिनट में 200 सवाल हल करने की इस उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।

राजगढ़

अद्भुत उपलब्धि से मिला सम्मान
राजगढ़ के नेरी गाँव की नन्हीं निधि ने मात्र पाँच वर्ष की उम्र में गणित की दुनिया में इतिहास रच दिया। हाल ही में सोलन में आयोजित 9वीं राज्य स्तरीय यूसीमैस प्रतियोगिता में उसने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

8 मिनट में हल किए 200 सवाल
प्रतियोगिता में बच्चों को केवल आठ मिनट में 200 गणितीय सवाल हल करने होते हैं। इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा में निधि ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता और अपनी क्षमता से सबको हैरान कर दिया।

परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर
निधि अनमोल यूसीमैस सेंटर की छात्रा हैं और इस प्रतियोगिता में उनके सेंटर से 47 बच्चों ने भाग लिया। निधि ने लिसनिंग कैटेगरी में गोल्ड मेडल, विजुअल सीट में थर्ड रनर-अप और फ्लैश राउंड में चैंपियन का खिताब जीता। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और पूरे राजगढ़ क्षेत्र में उत्सव का माहौल है।

प्रेरणा बनी नन्हीं निधि
निधि के पिता अशोक ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटी को बचपन से ही पढ़ाई का शौक है, विशेषकर गणित में। विधायक रीना कश्यप ने भी निधि की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]