हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ ने मार्च 2025 में हुई बोर्ड परीक्षाओं का मेहनताना छह महीने बाद भी लंबित रहने पर नाराजगी जताई है। संघ ने चेतावनी दी है कि जल्द भुगतान न होने पर शिक्षक प्रदेशभर में परीक्षाओं से जुड़े सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे
नाहन
शिक्षक संघ का आरोप
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ के चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि परीक्षा पंजीकरण से लेकर मूल्यांकन तक का कार्य शिक्षकों द्वारा ही किया जाता है। इसके बावजूद मेहनताना रोकना शिक्षकों के साथ अन्याय है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फीस वृद्धि पर भी सवाल
संघ नेताओं ने कहा कि विगत वर्ष परीक्षा शुल्क में दोगुनी वृद्धि की गई थी, फिर भी मेहनताना रोकना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले वर्षों में यह भुगतान परीक्षाओं के दौरान ही दे दिया जाता था।
अविलंब भुगतान की मांग
संघ ने बोर्ड अध्यक्ष से हस्तक्षेप कर लंबित मेहनताना तुरंत जारी करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भुगतान शीघ्र नहीं हुआ तो शिक्षक परीक्षाओं के संचालन से जुड़े सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group