हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और आपदाओं से पैदा हुए हालातों के बीच मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने फतेहपुर, इंदौरा, भरमौर और मणिमहेश सहित चंबा जिले के कई आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से नुकसान की विस्तृत जानकारी ली और सड़क बहाली व राहत कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया।
शिमला
दिल दहला देने वाले दृश्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन स्थानों पर उन्होंने निरीक्षण किया, वहाँ के दृश्य बेहद दिल दहला देने वाले थे। अनेक परिवारों के घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं, वर्षों की मेहनत और सपनों पर पानी फिर गया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने प्रदेश में भारी तबाही मचाई है, लेकिन सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
श्रद्धालुओं से सीधा संवाद
चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलसुईं में सड़क पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने मणिमहेश से लौट रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। श्रद्धालुओं ने बताया कि कई जगहों पर सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, जिससे यात्रा कठिन हो गई है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन दिन-रात सड़क बहाली और यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुँचाने में जुटा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को लगभग 1200 श्रद्धालुओं को एचआरटीसी की बसों और निजी वाहनों से पठानकोट तथा करीब 200 श्रद्धालुओं को कांगड़ा भेजा गया है।
प्रशासन पूरी तरह सक्रिय
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक अमला राहत और बचाव कार्यों में पूरी गंभीरता से जुटा है। सड़क बहाली और प्रभावित क्षेत्रों तक आवश्यक सुविधाएँ पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “इस कठिन घड़ी में पूरी सरकार और मशीनरी हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। हम सभी मिलकर आपदा के इस संकट से उबरेंगे।”
स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति
मुख्यमंत्री सुक्खू ने चंबा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात करने और उनकी समस्याएँ सुनने का भी ऐलान किया। वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group