प्रदेश में खेलों को नई पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम, पुनीत वर्मा की नियुक्ति से खिलाड़ियों में उत्साह।
सोलन
जिला सोलन के धर्मपुर निवासी और लंबे समय से मार्शल आर्ट्स से जुड़े पुनीत वर्मा को हिमाचल अमेच्योर किक बॉक्सिंग संघ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी, परशुराम अवार्डी संजय यादव द्वारा की गई।
लंबी साधना और उपलब्धियों का मिला सम्मान
47 वर्षीय पुनीत वर्मा मूल रूप से शिमला जिला के कुमारसैन तहसील के नाहल गांव से ताल्लुक रखते हैं। वे लगभग 35 वर्षों से मार्शल आर्ट की दुनिया से जुड़े हुए हैं। उन्होंने दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और गोवा में चार नेशनल टूर्नामेंट खेले, जबकि मलेशिया और थाईलैंड में इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कोचिंग और रेफरी के रूप में भी योगदान
पुनीत वर्मा ने दो बार हिमाचल प्रदेश टीम का कोचिंग करते हुए नेतृत्व किया है। वे शितोरियु कराटे में थ्री डिग्री ब्लैक बेल्ट और ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन से सेकंड डिग्री धारक हैं। अब तक वे हजारों खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं, जिनमें से कई खिलाड़ी पुलिस, आर्मी और शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में रेफरी भी रह चुके हैं।
पत्रकारिता और अन्य खेलों में भी सक्रिय
खेलों के साथ-साथ पुनीत वर्मा पत्रकारिता में भी सक्रिय हैं। वे एक दशक से अधिक समय से दैनिक हिमाचल दस्तक में सोलन के ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हैं और हाल ही में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं। इसके अलावा वे शतरंज और बिलियर्ड-स्नूकर के भी अच्छे खिलाड़ी हैं और कई प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज कर चुके हैं।
नई जिम्मेदारी से बढ़ी उम्मीदें
प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक शर्मा ने कहा कि पुनीत वर्मा के अनुभव और योगदान से हिमाचल की किक बॉक्सिंग को नई उड़ान मिलेगी। उनकी नियुक्ति से खिलाड़ियों में उत्साह है और उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में इस खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group