नाहन
सेवा विस्तार पर फूटा युवाओं का गुस्सा
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में सोमवार को बेरोजगार युवाओं का आक्रोश सरकार के खिलाफ फूट पड़ा। प्रदेश में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिल रहे सेवा विस्तार के विरोध में सैकड़ों युवा बड़ा चौक पर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की।
शहर में निकाली गई सरकार विरोधी रैली
युवाओं ने ऐतिहासिक बड़ा चौक से दिल्ली गेट, हिंदू आश्रम, महिमा पुस्तकालय और पुलिस लाइन होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक विरोध रैली निकाली। हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर युवाओं ने भर्ती न करने के विरोध में सरकार को आड़े हाथों लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बेरोजगार संघ ने जताई नाराजगी
सिरमौर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष अरुण चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों ने सरकार पर बेरोजगारों की अनदेखी और अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब लाखों योग्य युवा रोजगार की बाट जोह रहे हैं, ऐसे में सेवानिवृत्त कर्मियों को दोबारा सेवा देना युवाओं के साथ अन्याय है।
भर्तियों की मांग और आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने जेबीटी, टीजीटी, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड और पंचायत सचिव जैसी रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि अगले 10 दिनों में अधिसूचना जारी नहीं की गई, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
सचिवालय घेराव और विरोध के नए तरीके
युवाओं ने चेताया कि वे विधायकों का घेराव करेंगे, उनके वेतन के लिए भीख मांगेंगे और राजधानी शिमला में सचिवालय का घेराव करेंगे। उन्होंने नशे को बेरोजगारी की देन बताते हुए अपने दस्तावेज डीसी को सौंपने का आह्वान भी किया। प्रदर्शन के अंत में राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





