नाहन पुलिस कांस्टेबल भर्ती में दूसरे दिन लड़कियों ने दिखाया दमखम

397 अभ्यर्थियों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट

HNN / नाहन

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में 19 दिसंबर यानि रविवार से पुलिस कांस्टेबल के 103 पदों के लिए भर्ती शुरू हो गई है। इनमें पुरुष आरक्षी के 72, महिला आरक्षी के 24 और चालक के सात पद शामिल हैं। दूसरे दिन सुबह से ही चंबा ग्राउंड में युवतियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया। वही, कोविड-19 प्रोटोकाल का ध्यान रखा जा रहा है। सिरमौर में 9707 पुरुष व 5214 महिला अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए अक्तूबर महीने मेंं आवेदन किया था।

बता दे कि दूसरे दिन 1270 महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए विभाग की ओर से बुलाया गया था। इनमें से 979 अभ्यर्थी प्रमाण पत्र जांच में सही पाए गए। इसके बाद लंबाई और छाती माप के बाद लंबी और ऊंची कूद के अलावा 800 मीटर दौड़ में युवतियों ने हिस्सा लिया। इनमें 397 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया। ग्राउंड टेस्ट में चयनित अभ्यर्थी अब लिखित परीक्षा देंगे।

उधर, पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल ने बताया कि शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के दूसरे दिन 397 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया है।


Posted

in

,

by

Tags: