अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया आयोजन, भाषण प्रतियोगिता भी हुई आयोजित
HNN/ नाहन
डॉ. वाई एस परमार राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय नाहन में अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के दौरान एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी छात्रों के द्वारा किया गया। जिसका मुख्य शीर्षक था जी-20 सम्मेलन और उसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव। इस प्रतोगिया में विभिन्न कक्षाओं के 9 छात्रों ने भाग लिया।
जिसमें पहला स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा इशिका, दूसरा स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा तपस्या और तीसरा स्थान एमए द्वितीय स्मेस्टर की छात्रा अंजली ने प्राप्त किया। इस समारोह का संचालन अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका प्रो नवदीप कोर शाह ने किया। समारोह के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. रवि कांत शर्मा ने सत्र 2023-24 में विभाग के द्वारा आयोजित की गए विभिन्न गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।
इस समारोह के दौरान विभाग के प्राध्यापक प्रो गोपाल भारद्वाज ने जी-20 सम्मेलन और इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर अपना व्याख्यान दिया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आज के संदर्भ में वैश्विक स्तर पर इस तरह के सम्मेलन की जरूरतों पर विस्तारपूर्वक अपने विचार साझा किए।
नवंबर माह में विभाग के द्वारा प्रश्नौतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमे पहला स्थान प्रियंका ठाकुर, अंबिका शर्मा व सौम्या दूसरा स्थान सुभाषणी दास, निकिता ठाकुर व साक्षी और तीसरा स्थान तपस्या, भूभूति व प्रियांशी ने हासिल किया था उन सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समान्न समारोह में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ यशपाल सिंह तोमर ने धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।