लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन कॉलेज के छात्रों ने हाईवे किया जाम, दोनों तरफ लगी वाहनों की कतारें

SAPNA THAKUR | 30 अगस्त 2022 at 7:38 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन के यशवंत विहार में आज दोपहर को डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन के छात्रों द्वारा हाईवे पर वाहनों की रफ्तार रोक दी गई। इस दौरान दर्जनों की तादाद में छात्र हाईवे पर बैठ गए जिस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। 1 घंटे तक लोग जाम के बीच फंसे रहे जिसमें छोटी-बड़ी गाड़ियों सहित निजी और एचआरटीसी बसे भी शामिल थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी जिन्होंने छात्रों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया।

इस दौरान तकरीबन 1 घंटे बाद हाईवे बहाल किया गया जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो पाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीजी कॉलेज नाहन के छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेतृत्व में नेशनल हाईवे-907ए पर मंगलवार को करीब एक घंटे तक चक्का जाम किया। एबीवीपी ने 25 अगस्त को कॉलेज व स्थानीय प्रशासन को बसों की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था। उसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक भूख हड़ताल भी की थी, मगर समस्या का समाधान न हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसके बाद आज विद्यार्थी परिषद बस स्टैंड से दिल्ली गेट होते हुए महाविद्यालय तक बस की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सड़क पर उतर गई। इस दौरान प्रशासन व सरकार का जमकर विरोध किया गया। इसके चलते हाईवे के दोनों ओर भारी जाम लग गया। मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह व एसडीएम नाहन रजनीश कुमार ने छात्रों को समझाकर उनकी समस्या को तीन दिन के भीतर हल करने का आश्वासन दिया। उधर, नाहन एबीवीपी इकाई मंत्री पारस ठाकुर ने बताया कि यदि जल्द से जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]