लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन के एक दर्जन से अधिक गांव की सड़कें डेढ़ महीने से बंद

PARUL | 11 अगस्त 2023 at 2:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

गांव के लोगों ने विधायक और डीसी से लगाई गुहार

HNN/नाहन

जिला मुख्यालय नाहन के साथ जुड़ी पंचायत के जलापड़ी धार क्यारी सहित एक दर्जन से अधिक गांव पिछले डेढ़ माह से सड़क से महरूम है। भारी बरसातों के बाद ध्वस्त हुई बनोग धार क्यारी सड़क प्रशासन की अनदेखी का शिकार बनी हुई है। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने विधायक और संबंधित विभाग को कई बार गुहार लगाई गई है मगर सड़क को फिर से आवाजाही हेतु बहाल करने को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्थानीय लोगों में शामिल कमरेंद्र थापा, राजेंद्र गुरु, अनिल ठाकुर, ऋतिक ठाकुर साहब दर्जनों लोगों ने विधायक और प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क को जल्द से जल्द कीचड़ और सड़क पर आए भारी मलबे से निजात दिलाई जाए। गांव के लोगों का कहना है कि सड़क सुविधा के दुरुस्त न होने के चलते गांव के लोगों को मरीज को लाने ले जाने सहित विभिन्न विभागों में आने-जाने के लिए भी भारी दिक्कत हो रही है। लोगों का यह भी कहना है कि यदि यह सड़क जल्द बहाल नहीं होती है तो उन्हें सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने पर मजबूर होना पड़ेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें