HNN/ शिमला
जिला शिमला के जुब्बल थाना क्षेत्र के तहत हाटकोटी इलाके के गेस्टा गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां 200 भेड़-बकरियों की नाले में गिरने से जान चली गई है। सैंकड़ों भेड़-बकरियों की मौत से भेड़-पालकों को भी भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है।
हादसा उस समय पेश आया जब डोडरा क्वार निवासी भेड़-पालक अपनी 1500 भेड़-बकरियां लेकर सिरमौर के पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ता तंग होने के कारण गेस्टा गांव के समीप 200 के करीब भेड़-बकरियां अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, बीती देर रात हुई इस घटना का पता जब राजस्व विभाग की टीम और जुब्बल पुलिस जवानों को लगा तो वह बुधवार सुबह मौके की ओर रवाना हुए। इस दौरान दोनों टीमों ने स्थिति का जायजा लिया। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा भेड़-पालकों को हुए नुक्सान का आकलन के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group