HNN/ बिलासपुर
घुमारवीं थाना के तहत आने वाले मोरसिंघी गांव में बैंक में कार्यरत एक चपरासी का शव नाले से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय नरेश कुमार निवासी गांव मोरसिंघी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। व्यक्ति का शव नाली में कैसे आया इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश कुमार पिछले कुछ समय से दिमागी तौर पर परेशान रहता था। बताया जा रहा है कि नरेश कुमार अचानक घर से बिना बताए कहीं चला गया। परिजनों ने अपने स्तर पर व्यक्ति को ढूंढने का हर जगह प्रयास किया परंतु कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया।
इसी बीच स्थानीय लोगों ने उक्त व्यक्ति का शव नाली में पड़ा हुआ देखा जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए गए। उधर, डीएसपी अनिल कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।