लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नारग में 9 और 10 अप्रैल को आयोजित होगा मां नगरकोटी मेला- संजीव कुमार धीमान

PARUL | Mar 4, 2024 at 3:50 pm

एसडीएम सराहां ने मां नगरकोटी मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित की बैठक

HNN/सराहां

सिरमौर जिला का पारंपरिक एवं प्रसिद्ध जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेला इस बार 9 और 10 अप्रैल, 2024 को काली केहड़ क्रिकेट मैदान नारग में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अध्यक्ष मां नगरकोटी मेला कमेटी एवं एसडीएम सराहां डॉ. संजीव कुमार धीमान ने सोमवार को ग्राम पंचायत हाल नारग में मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी यह जानकारी।

उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ 09 अप्रैल को मां नगरकोटी देवी की पारंपरिक पूजा अर्चना से होगा। इसके उपरांत मां नगरकोटी देवी की पालकी की शोभायात्रा मंदिर से काली केहड़ मैदान तक पारंपरिक वाद्य यन्त्रों के साथ लोगों के दर्शन के लिए निकाली जाएगी, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि मेले के दोनों दिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे और प्रदेश के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी और प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

मेले के दौरान स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे तथा विभिन्न खेल व कबड्डी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। मेले के अंतिम दिन 10 अप्रैल को विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश व देश के अन्य राज्यों के पुरुष पहलवान भाग लेंगे। इसके अलावा मटका फोड़ व रस्साकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

एसडीएम ने बताया कि मेले को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए बैठक में विभिन्न उप समितियों का गठन कर दिया गया है, जिसमें कार्यकारी समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति, वित्त एवं लेखा, स्वागत व प्लाॅट आवंटन इत्यादि समितियां शामिल हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से मेले के आयोजन में अपना रचनात्मक सहयोग देने का आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान तीन दिनों तक मेला आयोजन स्थल पर दुकानें लगाई जाएंगी और दुकानें लगाने के लिए प्लांटों की नीलामी की जाएगी। बैठक में मेले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

इस अवसर पर पच्छाद मंडल अध्यक्ष रणधीर सिंह पंवार, नायब तहसीलदार नारग दीपक सूद, खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा, प्रधान व्यापार मंडल नारग मुकेश वर्मा, प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग रोहित वर्मा, मेला समिति के सदस्य, विभिन्न पंचायतों के प्रधान, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841