लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 5 वर्ष का कठोर कारावास, जुर्माना भी लगाया

Published ByAnkita Date Aug 25, 2024

HNN/ मंडी

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को विभिन्न धाराओं में 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोषी को जुर्माना भी लगाया है। विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) जिला मंडी की अदालत ने दोषी को यह सज़ा सुनाई है। जिला न्यायवादी मंडी विनोद भारद्वाज ने बताया कि 24 अगस्त, 2023 को पीड़िता की मां ने पुलिस थाना करसोग में आकर एक शिकायत पत्र पेश किया कि दोषी काफी समय से उनके साथ ही रहता था।

पीड़िता की माता 20 अगस्त, 2023 को अपने पति के साथ अपने बेटे को चिकित्सीय जांच के चलते शिमला गई थी और अपने बेटी को उसकी दादी के पास छोड़ गई थी और 23 अगस्त, 2023 को शिकायतकर्ता आई तो उसकी बेटी (पीड़िता) आयु 12 वर्ष ने बताया की दोषी जोकि शिकायतकर्ता का मामा लगता है उसने पीड़िता के साथ गलत काम किया।

इस शिकायत के आधार पर पुलिस थाना करसोग में दोषी के खिलाफ अभियोग दर्ज हुआ था। छानबीन पूरी होने पर थानाधिकारी द्वारा मामले के चालान को अदालत में दायर किया था। उक्त मामले में अभियोजन पक्ष ने अदालत में 14 गवाहों के बयान कलम बंद करवाए थे उक्त मामले में सरकार की तरफ से मामले की पैरवी उपजिला न्यायवादी नितिन शर्मा द्वारा की गई।

अभियोजन एवं बचाव पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने दोषी को पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा के साथ 50,000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई व जुर्माना अदा न करने की सूरत में अदालत ने दोषी को 2 वर्ष के अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा और पोक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा के साथ 10,000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई व जुर्माना अदा न करने की सूरत में अदालत ने दोषी को 6 महीने के अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा भी सुनाई।

Join Whatsapp Group +91 6230473841