HNN/ सोलन
जिला पुलिस आए दिन कई नशा तस्करों को पकड़ रही है। इसी कड़ी में बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने नशे की खेप सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। मामले में पुलिस ने नरेश कुमार निवासी खलोटा, कृष्णु राम निवासी डाबर थाना बरमाणा जिला बिलासपुर और लच्छमण निवासी गानणा थाना दाडलाघाट तहसील अर्की जिला सोलन को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की एसआईयू टीम स्वारघाट मार्ग पर पुलिस चौकी जोघों के पास नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने सामने से आ रही ऑल्टो कार को चेकिंग के लिए रोका तो कार में तीन युवक सवार थे। शक के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से हेरोइन बरामद हुई जोकि 10.15 ग्राम पाई गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





