उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ महामाया श्री बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में अश्विन नवरात्रों के दौरान आस्था का सैलाब उमड़ा। 10 दिनों में 1 लाख 25 हजार 600 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और एक करोड़ 10 लाख 90 हजार 725 रुपये चढ़ावा चढ़ाया।
नाहन
रामनवमी पर उमड़ी भीड़
रामनवमी के दिन हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व हिमाचल सहित विभिन्न राज्यों से 8,100 श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। इस दिन अकेले 17 लाख 35 हजार 605 रुपये का चढ़ावा आया।
भक्तों के लिए सुविधाएं
एसडीएम नाहन एवं मंदिर न्यास के संयुक्त आयुक्त राजीव संख्यान ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, पीने के पानी, ठहरने और भंडारे की उचित व्यवस्था की गई। भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 400 जवान तैनात किए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समापन 5 अक्तूबर को
15 दिवसीय अश्विन नवरात्र मेला 5 अक्तूबर को संपन्न होगा। प्रशासन और मंदिर न्यास की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





