HNN / ऊना
7 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रों को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। वही प्रवेश द्वारों पर जिला प्रशासन ने पुलिस का कड़ा पहरा बढ़ा दिया है। बता दें कि नवरात्र शुरू होने से पहले ही चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में नवरात्रों को लेकर कोविड-19 नियमों की अवहेलना ना हो इसको लेकर मंदिर प्रशासन के साथ-साथ बॉर्डर पर तैनात कर्मचारियों को सख्त हिदायतें दी गई हैं।
बाहरी राज्यों से आने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना ई-पास तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रणाम पत्र के नवरात्रों के दौरान प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि अभी भी बॉर्डर पर पुलिस जवान सभी वाहनों की जांच कर रहे हैं। वहीं शनिवार को स्वयं उपायुक्त राघव शर्मा तैयारियों का जायजा लेने बॉर्डर पर पहुंचे।