Himachalnow / मंडी
रात के सन्नाटे में वारदात, लेकिन चोरी करने में असफल रहे चोर
गत रात्रि चोरों ने नलसर में तीन दुकानों के ताले तोड़ दिए। यह घटना करीब रात 12:30 बजे की बताई जा रही है, जब एक टेलर की दुकान में सो रहे कारीगर को साथ वाली दुकान में ताले तोड़ने की आवाज सुनाई दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कारीगर ने तुरंत अपने मालिक को फोन किया और शोर मचाया, जिससे चोर वहां से भाग निकले। जब दुकानदारों ने बाहर आकर देखा, तो लोक मित्र केंद्र और एक जनरल स्टोर के ताले टूटे हुए थे। वहीं, कुछ दूरी पर एक टी स्टॉल का शटर भी खुला मिला, जिसे चोर खुला छोड़कर भाग गए थे।
कोई सामान चोरी नहीं, लेकिन व्यापारियों में डर का माहौल
गनीमत यह रही कि दुकानों से कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और दुकानदारों के बयान दर्ज किए।
डीएसपी हेडक्वार्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और चोरों की तलाश के लिए कार्रवाई जारी है।
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
नलसर और इसके आसपास चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। यह इस महीने की चौथी वारदात है।
15 जनवरी को नलसर में रेडीमेड की एक दुकान से चोर डेढ़ लाख रुपये की नकदी और सामान चुरा ले गए थे। उसी रात लोहारा में पांच दुकानों के ताले तोड़े गए और नकदी चोरी की गई।
4 फरवरी को भी नलसर में एक सब्जी की दुकान और चाय की दुकान के ताले तोड़े गए थे। इन सभी मामलों में एक बात समान रही कि दुकानों के ताले भी चोरी कर लिए गए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group