करसोग
खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हेल्थ कैंप और विकासात्मक प्रदर्शनियों के साथ मनाया जाएगा ऐतिहासिक मेला
बैठक में तय हुई मेले की रूपरेखा
अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले की तैयारियों को लेकर एसडीएम करसोग गौरव महाजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मेला होगा आधुनिक रूप में, लेकिन सांस्कृतिक जड़ें रहेंगी बरकरार
एसडीएम गौरव महाजन ने बताया कि यह मेला देव समाज से जुड़ा हुआ एक पौराणिक आयोजन है और इसका आयोजन देवों के देव ममलेश्वर महादेव के आशीर्वाद से ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले को आधुनिक समय के अनुरूप आयोजित किया जाएगा, जिससे युवा पीढ़ी भी इससे जुड़ सके।
विभागों को सौंपे गए जिम्मेदारियां और समय पर तैयारी के निर्देश
एसडीएम ने सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि मेला आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जाएं। उन्होंने सामूहिक प्रयासों पर बल देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही इस मेले को भव्य रूप दिया जा सकता है।
खेल गतिविधियों और विकासात्मक प्रदर्शनियों का आयोजन
मेले के दौरान खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इनका उद्देश्य आमजन और युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना होगा।
हेल्थ कैंप और सीपीआर डेमो से बढ़ेगी स्वास्थ्य जागरूकता
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक हेल्थ कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें विभिन्न बीमारियों की जांच के साथ-साथ नशा मुक्ति और आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षक तकनीकों जैसे सीपीआर का लाइव डेमो भी दिया जाएगा। इससे युवाओं और आमजन को आवश्यक स्वास्थ्य ज्ञान मिलेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बढ़ेगा मनोरंजन और आकर्षण
मेले के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि यह आयोजन लोगों के लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम होगा, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी सहेजने का एक प्रयास होगा।
मेला अधिकारी की नियुक्ति और प्रमुख उपस्थिति
जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के सफल आयोजन के लिए तहसीलदार डॉ. वरुण गुलाटी को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में ममेल पंचायत के प्रधान नारायण सिंह, भडारणू पंचायत के प्रधान दलीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





